मसूरी: सीटू से सम्बद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन की आम बैठक संम्पन्न
जयश्री अध्यक्ष ममता कुमार महामन्त्री निर्वाचित

Mussoorie: The general meeting of Anganwadi worker Sevika Karmachari Union affiliated to CITU concluded
मसूरी: सीटू से सम्बद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन की आम बैठक संम्पन्न
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) से सम्बद्ध आँगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन की आम बैठक होटल आनन्द प्लाजा में संम्पन्न हुई । आम बैठक में जयश्री अध्यक्ष व ममता कुमार महामन्त्री सर्वसहमति से निर्वाचित हुईं।
Exclusive: आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में 300 करोड़ का घोटाला
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज, आंगनवाड़ी यूनियन की प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जानकी चौहान , जिला अध्यक्ष ज्योतिका पांडेय , महामन्त्री रजनी गुलेरिया होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सोबन सिंह पंवार ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में भाजपा की मोदी सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीतियों के सभी कार्यक्रतियो को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 5 अप्रेल 2023 को दिल्ली में होने वाली मजदूर किसान संघर्ष रैली में आंगनवाड़ी बड़ी संख्या में हिस्सेदारी करेंगी जिससे केंद्र की मोदी सरकार के मजदूर विरोधी कदमो को आगे बढ़ने से रोका जाएगा।
बड़ी ख़बर: यहां 37 स्कूलों में मिले 49 शिक्षक..
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर चार श्रम संहितायें बनाई जा रही है जिसको मजदूर लागू नही होने देंगे । उन्होंने कहा कि राज्य की धामी सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है इस सरकार के खिलाफ भी वे संघर्ष रत है।
सूचना निदर्शनी: सूचना जनसंपर्क विभाग उत्तराखंड..
इस अवसर पर उपस्थित वर्करों ने बताया कि मसूरी की आंगनबाड़ीयो को देहरादून शहर से जोड़ा गया है ।जिससे सभी ट्रेनिंगो मे आर्थिक रूप से किराया वहन करना पड़ता है जिससे आर्थिक हानि होती है । इस पर वक्ताओं ने कहा कि वे इस समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।
मसूरी :यहां इकट्ठी हई भीड़! पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद! आखिर क्यों? पढ़ें..
इस अवसर पर मसूरी की कार्यकारणी का चुनाव किया गया। जिसमें जयश्री को अध्यक्ष , पद्मावती भारती, देवेश्वरी देवी , महामन्त्री ममता नेगी , कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अगवाल , सचिव मीना नेगी , आशा देवी , सहित 5 सदस्य कार्यकारणी चुने गए ।
इस अवसर पर आशा , दीपा , चंचल , प्रमिला , सुमित्रा, सुनीता , स्वाति सरियाल, उर्मिला , बबिता , पूनम , रजिया बनो सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्री व सेविकाये उपस्तिथ थी।