
Lalkuan: Smuggler arrested with 16.8 grams of smack
रिपोर्टर- गौरव गुप्ता: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता स्थित शास्त्रीनगर द्वितीय के पास से कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को दबोचा है जिसके पास से पुलिस को 16.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत पुलिस द्वारा लगभग 60 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस अब उससे स्मैक लाने से लेकर बेचने के मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बड़ी ख़बर: DGP के दिए निर्देश! आदेशों को दरकिनार करती नजर आई पुलिस
वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं आरोपी पूर्व में हिस्ट्रीशीटर भी रहे चुका है। आज कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिन्दुखत्ता स्थित शास्त्रीनगर द्वितीय के पास एक युवक स्मैक बेच रहा है।
Exclusive: जनता के लिए एक साल रहा बेहाल: इन्द्रपाल आर्य
इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए शास्त्री नगर द्वितीय निवासी सुन्दर सिंह बिष्ट उर्फ देवा पुत्र शेर सिंह बिष्ट को पकड़ा। जब पुलिस ने उसकी जेबों की तलाशी ली तो उसके पास से एक प्लास्टिक की पन्नी बरामद हुई जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें 16.8 ग्राम स्मैक मिली, जिसे पुलिस ने स्मैक को जब्त कर लिया है।
Exclusive: आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में 300 करोड़ का घोटाला
उक्त स्मैक की कीमत पुलिस द्वारा लगभग 60 हजार रुपए आंकी गई है। इस पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उससे स्मैक लाने समेत बेचने व अन्य पूछताछ की। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
1 अप्रैल से बदल जाएंगे नए नियम! करें ये ज़रूरी काम
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया पकड़ें गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गुंडा एक्ट तथा आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के मुकदमे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी रहे चुका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
ब्रेकिंग: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! मचा हड़कंप
इस दौरान पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल डी.आर.वर्मा, उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कांस्टेबल तरूण मेहता आनंदपुरी , चन्द्रशेखर, सुरेश प्रसाद, ,व गीता कम्बोज शामिल थे।