लालकुआं पुलिस ने चलाया संघन चेकिंग अभियान
Lalkuan police launched a compaction checking campaign

Lalkuan police launched a compaction checking campaign
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इसमें लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान कर उनसे 10 हजार का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा पुलिस ने लोगो को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। वही पुलिस प्रशासन की सक्रियता से बाइक व कार सवारों में हड़कंप मचा रहा।
Exclusive: दिल्ली दूर नहीं! दून से दिल्ली सिर्फ ढाई घंटे में: CM
बताते चलें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता के निर्देश पर कोतवाली उपनिरीक्षक रजनी आर्य ने पुलिस कार्मियों के संग वीआईपी गेट दो किलोमीटर स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिन हेलमेट वाले बाइक सवारों पर विशेष नजर रखी गई ।
मसूरी :यहां इकट्ठी हई भीड़! पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद! आखिर क्यों? पढ़ें..
इस दौरान उपनिरीक्षक रजनी आर्य ने बताया कि चैकिंग अभियान में लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया जिनसे 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लघंन करता जो भी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जायेगी।
सूचना निदर्शनी: सूचना जनसंपर्क विभाग उत्तराखंड..
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों व उनके सामान की तलाशी ली लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। उन्होंने लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने तथा वाहनों को तेज ना चलाने के साथ ही कार में सीट बेल्ट पहनने की अपील कि है।
बड़ी ख़बर: यहां 37 स्कूलों में मिले 49 शिक्षक..
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुघर्टना कम होना संभव है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में यातायात के नियमों के उल्लघंन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।