बड़ी ख़बर: अब महंगा होगा उत्तराखंड रोडवेज़ का सफर..
Big news: Now the journey of Uttarakhand roadways will be expensive ..

Big news: Now the journey of Uttarakhand roadways will be expensive ….
उत्तराखंड रोड़वेज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। जल्द उत्तराखंड रोडवेज बसों का सफर महंगा होने जा रहा है। रोड़वेज से सफर करने वाले यात्रियों को अब पहले से ज्यादा किराया देना होगा।
ब्रेकिंग: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! मचा हड़कंप
1 अप्रैल से बदल जाएंगे नए नियम! करें ये ज़रूरी काम
दरअसल, 1 अप्रैल से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिरकण (एनएचएआई) टोल टैक्स बढांने की तैयारी कर रहा है। जिसके चलते टोल प्लाजाओं पर टैक्स की नई दरें 1 अप्रैल से लागू की जायेगी।
Exclusive: आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में 300 करोड़ का घोटाला
इसका असर सीधा रोड़वेज बसों पर देखने को मिलेगा, क्योंकि उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) के पास करीब 1300 बसें का बेड़ा हैं। इसमें 90 फीसदी बसें ऐसी हैं, जो रोज़ टोल प्लाजा से होकर आती जाती हैं।
ऐसे में टोल प्लाजा में टैक्स बढ़ोतरी से रोडवेज़ के किराए में 10 से 12 रुपये के बढ़ोतरी हो सकती है । किराया सिर्फ उन्ही रूटों पर बढ़ेगा, जिन पर टोल प्लाजा लगे हैं, बाकी रूटों पर किराया वही रहेगा।