उत्तराखंडमौसम

अपडेट! उत्तराखंड: तत्कालिक पूर्वानुमान जारी! Alert

Update! Uttarakhand: Immediate forecast released! alert

Update! Uttarakhand: Immediate forecast released! alert

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। देहरादून में मौसम बदला हुआ है देहरादून में बारिश का दौर जारी है आसमान में बादल छाए हुए हैं। दरअसल, मौसम विभाग ने 24 और 25 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था जो सही साबित हुआ। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का दौर जारी है।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड पुलिस विभाग में बंपर ट्रांसफ़र! आदेश जारी

शनिवार सुबह ही मौसम विभाग द्वारा तत्कालिक पूर्वानुमान में नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं अकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था। पिछले 24 घंटों से इन जिलों में बारिश का दौर जारी है। जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई।

बड़ी ख़बर: 31 मार्च को उत्तराखंड आएंगे मंत्री अमित शाह

मौसम विभाग के तत्कालिक पूर्वानुमान के मुताबिक, नैनीताल में 12, काशीपुर में 17.5, रामनगर में 14, लोहाघाट में 13.5, देवीधुरा/लैंसडाउन में 12.5, धनोल्टी में 11.5, सतपुली में 11.5, मसूरी में 11 और मथेला में 9.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है।

बड़ी ख़बर: ख़ालिस्तानी समर्थक को लेकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट! पुलिस ने लगवाए पोस्टर

वहीं 26 से 28 मार्च तक राज्य के पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। इन दिनों के लिए मौसम विभाग ने फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

उत्तराखंड: ..नहीं लौटे ये शिक्षक तो होंगे सस्पेंड! एक Click में पढ़ें..

हल्द्वानी-अल्मोड़ा में बारिश का दौर जारी

हल्द्वानी में रात लगभग 12:30 से बारिश शुरू हुई जो रुक-रुककर होती रही, बारिश शनिवार सुबह लगभग 10 बजे रुकी। हल्द्वानी में फिलहाल भी तेज चटक धूप खिल गई है। वहीं अल्मोड़ा में देर रात से तेज बारिश का दौर जारी है। जबकि रानीखेत में भी बूंदाबांदी हो रही है।

तापमान —
शुक्रवार 24 मार्च की सुबह करीब साढ़े नौ बजे देहरादून का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रहने की संभावना है। 25 मार्च को तापमान में गिरावट होगी और अधिकतम 23 डिग्री व न्यूनतम 14 डिग्री हो सकता है। 25 और 27 मार्च को अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

इसके बाद 28 मार्च से लेकर 31 मार्च तक अलग अलग दिन अधिकतम तापमान 26, 26, 26 व 23 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान 15, 17, 17, 16 डिग्री तक रह सकता है। ऐसे में बीच में हल्की गर्मी पड़ेगी, लेकिन फिर 31 मार्च को एक बार फिर से मौसम सर्द हो जाएगा। इस बीच आज से लेकर 31 मार्च तक लगातार देहरादून में अधिकांश स्थानों पर बादल रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button