उत्तराखंडहल्ला बोल

दर्दनाक हादसा: नवरात्रि में आये श्रद्धालुओं पर चढ़ी बस, 3 की मौत, कई घायल

Tragic accident: 3 killed, many injured after bus ran over devotees coming for Navratri

Tragic accident: 3 killed, many injured after bus ran over devotees coming for Navratri

नवरात्रि के दूसरे दिन आज तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि के मेले में आज नवरात्र के दूसरे दिन सुबह सुबह बेहद ही दुखद हादसा हो गया। ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस सो रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गई। हादसे में एक महिला समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे।

चार धाम यात्रा पर बड़ी आपडेट! ..तो क्या धामी सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला..

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 5 बजे बस संख्या यूए12/3751 को चालक बैक कर रहा था। इस दौरान बस वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। जिससे चीख पुकार मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया।

उत्तराखंड: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतराज्यीय चिरानी गैंग का शातिर! सोना और चांदी बरामद

कुमाऊँ मण्डल के टनकपुर में नवरात्र में आये श्रद्धालुओं के ऊपर एक अनियंत्रित बस चढ़ जाने से तीन की मौत हो गई।जबकि कई लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। हादसे में एक महिला समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतक यूपी के बहराइच व बदायूं जिले के रहने वाले थे।

ब्रेकिंग: PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर! 100 FIR! 6 लोग गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पंाच बजे बस संख्या यूए12/3751 को चालक बैक कर रहा था। इस दौरान बस वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। जिससे चीख पुकार मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया।

ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत इन नवनियुक्त ANM को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

हादसे में मायाराम उम्र 32 वर्ष पुत्र बब्बर, बद्रीनाथ उम्र 40 वर्ष पुत्र रामलखन निवासी. ग्राम सोहरबा थाना. चितौरा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश व अमरावती उम्र 26 वर्ष पत्नी महाराम सिंह निवासी जनपद बहराईच की मौत हो गई।घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button