मसूरी : शहादत दिवस पर भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को याद किया
Mussoorie: Remembered Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev on Martyrdom Day

Mussoorie: Remembered Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev on Martyrdom Day
रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : : देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की पुण्य तिथि पर इप्टा मसूरी ने शहादत दिवस मना श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं जनगीत गाये इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके द्वारा देश की आजादी में किए गये योगदान और बलिदान को याद किया।
बड़ी ख़बर: CM धामी ने प्रदेश की जनता को दिया संदेश! पढ़ें..
इस मौके पर इप्टा के प्रदेश महामंत्री सतीश कुमार ने कहा कि इप्टा विगत कई वर्षों से पिक्चर पैलेस चौक पर शहीद दिवस मनाती आ रही है।
उन्होंने कहा कि इप्टा के संघर्षों ओर अथक प्रयास के चलते पालिका ने वहां पर भगत सिंह की प्रतिमा लगाई और चौक का नाम शहीद भगत सिंह चौक रखा ताकि उनकी शहादत की यादें हमारे मन मष्तिष्क में बनी रहें।
शर्मनाक: उत्तराखंड- अस्पताल के Toilet में नवजात को जन्म देकर मां फरार
उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपनी शहादत दी लेकिन उनका मुख्य लक्ष्य समातवादी समाज की स्थापना करना भी था ताकि देश की आजादी के बाद अमीर और गरीब की खाई समाप्त हो सके और एक सर्वहारा वर्ग की स्थापना हो सके।