शर्मनाक: उत्तराखंड- अस्पताल के Toilet में नवजात को जन्म देकर मां फरार
Embarrassing: Mother absconded after giving birth to a newborn in toilet

Embarrassing: Mother absconded after giving birth to a newborn in toilet
चार धाम यात्रा पर बड़ी आपडेट! ..तो क्या धामी सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला..
कोतवाली अंतर्गत नगर के उप जिला चिकित्सालय में एक मां शौचालय में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई। सफाई कर्मी ने जब शौचालय में नवजात को देखा तो अस्पताल के चिकित्सकों को सूचना दी। चिकित्सकों ने नवजात का उपचार किया और प्रेमनगर क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
बड़ी ख़बर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा
इस संबंध में उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे सफाई कर्मी ने शौचालय में नवजात के पड़े होने की सूचना दी। लेकिन जन्म देने वाली मां कहीं नहीं मिली। नवजात की तबियत खराब थी, लिहाजा उसका उपचार किया गया और उसे प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड: बिजली संकट पर धामी सरकार को केंद्र ने दी बड़ी राहत
सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी किशन देवरानी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। अस्पताल प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें एक युवती युवक के साथ अस्पताल से बाहर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उत्तराखंड: राशन विक्रेताओं के लिए बड़ी खबर! इतने करोड़ का फंड आवंटित! पढ़ें..
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 23 वर्षीय युवती जिला उप चिकित्सालय पहुंची, अपना पंजीकरण कराया। उसके बाद वह भर्ती न होकर अस्पताल में बने शौचालय में चली गई और नवजात को जन्म देकर फरार हो गई। वहीं, नवजात का उपचार चिकित्सकों ने किया।