
Uttarakhand government completes one year! Organization of multipurpose medical camp here
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी: राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत जनसेवा थीम पर रामलीला मैदान पौड़ी में 23 मार्च को बहुत दिव्य शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में समाज कल्याण अल्पसंख्यक छात्र कल्याण परिवहन लघु एवं सुख मध्यम उद्यम एवं जनपद पौड़ी के प्रभारी मंत्री चंदन राम दास मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे प्रभारी मंत्री चंदन रामदास द्वारा 23 मार्च को रामलीला मैदान में जनसेवा बहुद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग किया जाएगा.
ब्रेकिंग: PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर! 100 FIR! 6 लोग गिरफ्तार
इस दौरान समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, उरेडा, बाल विकास विभाग, शिक्षा, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों पर स्टाल भी लगाए जाएंगे। लोगों को सरकारी योजनाओं से दौरान लाभान्वित किया जाएगा वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक भी इस दौरान वितरित किए जाएंगे।
बड़ी ख़बर : कुमाऊं सीमाओं में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि रामलीला मैदान एक साल नई मिसाल के अंतर्गत जनसेवा थीम पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा ओपीडी लगाकर लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा.
प्रदेश की 824 बहनों को मिली स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति
बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में आंखों के सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा नाक कान गला रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे जोकि निशुल्क लोगों की चिकित्सा करेंगे इस दौरान ओपीडी के साथ-साथ दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे. जिलाधिकारी ने लोगों से विशेषज्ञों द्वारा लगाए गए कैंप का लाभ उठाने के लिए आमजन से स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।