हल्द्वानी ब्रेकिंग: रोडवेज़ के पास होटल में मिला शव! मौके पर पहुंची पुलिस
Haldwani Breaking: Dead body found in hotel near roadways! Police reached the spot

Haldwani Breaking: Dead body found in hotel near roadways! Police reached the spot
रिपोर्ट- गौरव गुप्ता- हल्द्वानी- हल्द्वानी के रोडवेज स्थित होटल में आज एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद कोतवाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस जांच में पता चला कि मृतक राधा किशन जोशी अल्मोड़ा के मेहरा गांव का रहने वाला है जो कल शाम से हल्द्वानी के रोडवेज स्थित तिवारी होटल में रह रहा था आज कमरा नहीं खोलने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी।
H3N2 Virus: देहरादून के एक मरीज में इनफ्लुएंजा के वैरियंट H3N2 की पुष्टि
मृतक राधा किशन जोशी जल संस्थान में कार्यरत बताया जा रहा है प्रथम दृष्टया जहर खाने से मौत का अंदेशा लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है साथ ही शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।