मोबाईल टावर के विरोध में डोईवाला उप जिलाधिकारी से मिले नुन्नावाला के ग्राम वासी
Villagers of Nunnawala met Doiwala Sub District Magistrate against mobile tower

Villagers of Nunnawala met Doiwala Sub District Magistrate against mobile tower
डोईवाला से आशीष याादव की रिपोर्ट: भानिवाला स्थित वार्ड नंबर 2 (नुन्नावाला) में मोबाइल टावर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है टावर लगाने की शुरुआत में स्थानीय निवासियों द्वारा मोबाइल टावर के विरोध में जब स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई तो पूर्व डोईवाला उप जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल टावर का कार्य बंद कर दिया गया था लेकिन रविवार 19 मार्च से पुन: मोबाइल टावर का कार्य शुरू कर दिया गया है।
ब्रेकिंग: जानिए धामी कैबिनेट बैठक के अहम फैसले
जिसके विरोध में स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया और वह अपनी गुहार लेकर पहुंचे डोईवाला के उप जिलाधिकारी के पास मोबाइल टावर ना लगने को लेकर ज्ञापन दिया, उपजिलाधिकारी ने उनकी बात सुन उन्हें उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर लगने से टावर से निकलने वाली हानिकारक किरणों से क्षेत्र के बुजुर्गों,बच्चों सभी को कई गंभीर बीमारियां हो सकती है। जो हमें कतई स्वीकार नहीं है।
ब्रेकिंग: जानिए धामी कैबिनेट बैठक के अहम फैसले
स्थानीय लोगों के समर्थन में पहुंचे नगर पालिका प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि मोबाइल टावर की जिओ कंपनी द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है, आबादी वाले क्षेत्र में टावर लगाने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही जिओ 5G की लाइनें खोदने से नालिया तोड़ दी गई व सड़के खोदने से सड़कों की दुर्दशा हो गई है।
बड़ी ख़बर: G-20 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने किया मुआयना
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जिओ कंपनी को मोबाइल टावर लगाना ही है तो वह आबादी वाले क्षेत्र से हटकर टावर लगाए। साथ ही नुन्नावाला के सभासद बलविंदर सिंह का कहना है कि यदि मोबाइल टावर का कार्य नहीं बंद किया गया तो क्षेत्र की जनता के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।
Big News: पढ़िए कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले..
इस मौके पर क्षेत्र की जनता के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, सभासद बलविंदर सिंह,जगजीत कौर, करनजीत कौर, सुरजीत कौर, बलजीत कौर, योगराज सिंह, मनमोहन आदि कई लोग मौजूद रहे।