उत्तराखंडशिक्षा

लालकुआं: बुलंदियों की ओर बढ़ रहा शिक्षा का स्तर

नौनिहालों को अच्छी शिक्षा देने के लिए रेनबो पर्ल अकैडमी प्ले स्कूल का उद्घाटन

Lalkuan: The level of education moving towards heights

रिपोर्ट- गौरव गुप्ता: लालकुआं क्षेत्र में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन बुलंदियों की ओर बढ़ता जा रहा है! इसी क्रम में नौनिहालों को अच्छा रास्ता दिखाने के लिए अच्छी शिक्षा देने के लिए रेनबो पर्ल अकैडमी प्ले स्कूल का उद्घाटन आज ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक ने अपने ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के धनपुर ग्राम में किया।

ब्रेकिंग: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल
इस अवसर पर सीमा पाठक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्कूल खुलने से छोटे बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा सकती है! जो एकेडमी के एमडी पी एस अधिकारी ने बखूबी किया है उन्होंने अधिकारी दंपत्ति को शुभकामनाएं देते हुए एकेडमी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

बड़ी खबर : यहां 8 दरोगाओं के बंपर Transfer! आदेश देखें
एकेडमी के चेयरमैन पी एस अधिकारी ने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाता हूं यदि आप सब का परस्पर सहयोग मिला तो इस एकेडमी से निकले हुए विद्यार्थी अपने जीवन की सफलता की लंबी पारी तय करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम प्रशासनिक एवं सैन्य परीक्षाओं की तैयारी भी विद्यार्थियों को अच्छी तरह से करा सकेंगे।

बड़ी ख़बर: मुख्यमंत्री का नैनीताल दौरा रद्द! जानें कारण..

संस्था की प्रधानाचार्या रेखा अधिकारी ने कहा हमारे स्कूल में प्ले ग्रुप से लेकर केजी तक के बालकों का एडमिशन होता है जिसमें हमारा ध्येय बालकों का उज्जवल भविष्य निर्माण करना है जिसमें आम जनता के साथ ही शिक्षकों का भी निरंतर सहयोग अपेक्षित है।

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: इस कॉलेज के प्रवक्ता सस्पेंड
इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी कीर्ति पाठक, संदीप पांडे तथा ललित धपोला सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button