उत्तराखंडराजनीति

निकायों को लेकर UKD ने कसी कमर! तोपवाल बने निकाय प्रभारी

UKD tightens its waist regarding bodies! Cannon became body in-charge

UKD tightens its waist regarding bodies! Cannon became body in-charge

डोईवाला – रिपोर्टर – आशीष यादव: निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाय चुनावों के लिए कमर कस ली है। आज डोईवाला निकाय प्रभारियों की बैठक में केंद्रपाल सिंह तोपवाल को डोईवाला पालिका के चुनाव में निकाय प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यूकेडी नेता धर्मवीर सिंह गुसाईं को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा धर्मवीर गुसाईं, अवतार सिंह बिष्ट, विनोद कोठियाल, सुरेंद्र सिंह चौहान और बीना नेगी को वार्ड प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।केंद्रीय निकाय चुनाव प्रभारी समीर मुंडेपी ने जिला कार्यकारिणी समिति को 15 दिन के अंदर सभी वार्ड में निकाय प्रभारी घोषित करने के लिए कहा।

उत्तराखंड: महंगा होगा पीने का पानी! अब इतना आएगा बिल

डोईवाला विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल तब आप सभी पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी की प्राथमिकता अपने अपने गली मोहल्ले की समस्याओं को हल करना होना चाहिए।

निकाय चुनाव प्रभारी केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने संकल्प जताया कि जल्दी ही सभी वार्डों में वार्ड प्रभारियों का गठन करके 2 अप्रैल को अगली बैठक में सभी प्रभारियों से उनकी वालों की समस्या और उसके समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी।

Exclusive: जेबकतरों ने CM धामी के कार्यक्रम में जमकर काटी चांदी..

इस मौके पर समीर मुंडेपी, शिव प्रसाद सेमवाल, मोहन असवाल,  सुलोचना इष्टवाल, जिला अध्यक्ष देहरादून संजय डोभाल, सुरेंद्र चौहान, अवतार सिंह, दिनेश सेमवाल, बीना नेगी, तारा देवी, निर्मला भट्ट, जे पी भट्ट, विनोद कोठियाल, जोत सिंह गुसाईं, राजेन्द्र गुसाईं, योगी पंवार, मंजू रावत, सरोज रावत, निर्मला भट्ट, तारा देवी आदि कई उक्रांद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button