DM ने किया माॅल रोड का निरीक्षण!अधिकारियों को दिए निर्देश
DM inspected Mall Road! Instructions given to officers

DM inspected Mall Road! Instructions given to officers
रिपोर्टर ,,,सतीश कुमार मसूरी : मसूरी माल रोड के सुधारी करण के तहत किए जा रहे कार्य का आज जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में गति लाने के दिशा निर्देश दिए।
बताते चलें कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा माल रोड के सुथारीकरण का कार्य कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, लेकिन कार्य की गति धीमी होने के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज जिलाधिकारी ने माल रोड का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
लालकुआं: युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए कहा है और पर्यटक सीजन शुरू होने से पहले मसूरी की माल रोड के सुधारीकरण के लिए कहा है साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है जिलाधिकारी ने कहा कि सीजन शुरू होने से पहले सारे कार्य पूर्ण करने की बात कही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनवरी माह में माल रोड के सुधारी करण का कार्य शुरू किया गया था लेकिन बीच में होली की छुट्टी है। मौसम के कारण कुछ दिक्कते
आ गई लेकिन उनका प्रयास है कि माल रोड के कार्य को तय समय पर पूरा कर दिया जाएगा।
गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा में बजट पारित, सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता एवं समय के अनुसार ही कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं माल रोड का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और कार्य की गति पर नजर बनाए हुए हैं।
उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल! बस में बैठे थे 35 यात्री
वहीं यहाँ यह भी बताना आवश्यक है कि ख़राब मौसम के चलते भी काम सुचारू रूप से चल रहा है। यदि यहां मॉल रोड के सौंदर्यीकरण की बात की जाये तो लोक निर्माण के अधिकारियों व प्राधिकरण के अधिकारी बड़ी ही मुस्तेदी से कार्य कर रहें हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ।