
Heart patients no longer need to wander outside Haldwani! Services of famous doctor started
रिपोर्टर – गौरव गुप्ता-हल्द्वानी – अगर आप हार्ट के मरीज है तो आपको अब बड़े शहरों में भटकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हल्द्वानी में अब जटिल से जटिल ऑपरेशन भी संभव है। आस्ट्रेलिया से हार्ट विशेषज्ञ व केजीएमसी लखनऊ अस्पताल में विशेषज्ञ भी रहे डॉ. सुधीर राठौर मुखानी स्थित सांई हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे है। ऐसे में हार्ट के मरीजों के लिए यह एक अच्छी खबर है।
Exclusive: CM धामी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में लिया हिस्सा
डॉ सुधीर राठौर अलग अलग विधि से हार्ट की सर्जरी करने में जाने-माने अनुभवी चिकित्सक होने के साथ ही वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े हार्ट इंस्टिट्यूट में कार्य कर रहे हैं आज एक प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. राठौर ने बताया कि अब वह हल्द्वानी के सांई अस्पताल में महीने में दो-तीन दिन यहां आएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो मरीजों की हार्ट सर्जरी करेंगे। उन्होंने हार्ट से संबंधित लक्षणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उत्तराखंड: वन आरक्षी कमल ने जीता कांस्य पदक! प्रदेश एवं रेंज का नाम किया रोशन
कोरोनाकाल के बाद युवाओं में हार्ट की समस्या बढ़ी है। जो अनियमित खानपान, व्यायाम न करना, तली भूनी चीजों का ज्यादा उपयोग करना प्रमुख कारण हैं। वहीं सांई अस्पताल के विशेषज्ञ डाॅ प्रमोद जोशी ने बताया कि बस्पताल में आज जो दो सर्जरी हुई है। दोनों का जटिल से जटिल ऑपरेशन किया गया है। खास बात यह है कि इनमें से एक मरीज को आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी दी गई है। जिसकी सभी ने जमकर सराहना की।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में तैनात इन डॉक्टरों को मिला प्रमोशन! आदेश जारी
सांई अस्पताल के प्रबन्ध निदेशक डॉ मोहन सती ने बताया कि उनका विशेष प्रयास रहेगा कि वह पहाड़ से पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार दे सकें। इसके लिए अनुभवी चिकित्सकों को यहां पर उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि मरीजों को दिल्ली मुरादाबाद, बरेली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में भटकना न पड़े।