
Big news: In the dispute between the two parties, guns were waved in broad daylight! Police reached the spot
लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के नया बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई मामला इतना बड़ा की एक पक्ष ने तमंचा निकाल लिया। बढ़ती अराजकता की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच युवक एवं तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया और चौकी ले आए जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में तैनात इन डॉक्टरों को मिला प्रमोशन! आदेश जारी
वही दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए हल्द्वानी स्थित अस्पताल भिजवा दिया गया। इस दौरान कोतवाल डीआर वर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता भी मौके पर पहुंच गईं और जांच पड़ताल शुरू कर दी । इस दौरान हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में काफी भीड़ जुट गई तो वहीं रेस्टोरेंट के बाहर भी काफी अराजकता के चलते व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। युवक एवं युवतियों में कुछ लालकुआं तो कुछ किच्छा के निवासी बताए जा रहे हैं। वही पूरे मामले पर पुलिस चित्र अधिकारी संगीता ने जानकारी देते हुए बताया कि दो पक्षों में लड़ाई झगड़े से संबंधित एक मामला सामने आया है जिसमें जांच पड़ताल की जा रही है
हार्ट के मरीजों को अब हल्द्वानी से बाहर भटकने की जरूरत नहीं! प्रसिद्ध डॉक्टर की सेवाएं शुरू
वही दो लोगों को चोट आई है जिन की मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पूरे मामले पर युवतियों के शामिल होने एवं तमंचे की बात पर उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।।
इधर हल्दुचौड़ बाजार में दिनदहाड़े हुई मारपीट व हंगामे के चलते व्यापारियों में भय बना है। व्यापारियों का कहना है की बाजार में लड़ाई झगड़ा रोज की बात हो गई है, उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है।