उत्तराखंडराजनीति

अनियमितताओं के आरोप पर नगर पंचायत ने तोड़ी चुप्पी

अनियमितताओं के आरोप पर नगर पंचायत ने तोड़ी चुप्पी

Nagar Panchayat breaks silence on allegations of irregularities

रिपोर्टर:– गौरव गुप्ता– लालकुआं:–पिछले लंबे समय से नगर पंचायत लालकुआं पर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अनियमितताओं के आरोप लगाए जाते रहे हैं तथा जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा नियुक्त जांच कमेटी की जांच में भी आरोप निर्धारित किए गए जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि लगाए गए मुख्य आरोपों में स्काइलिफ्ट खरीदने की एवज में कंपनी को दिए गए 998393 रुपए मय ब्याज ₹55411 सहित कंपनी से ₹1053804 वसूल कर लिए गए हैं क्योंकि किन्हीं तकनीकी कारणों की वजह से वह प्रक्रिया रद्द कर दी गई।

रमजान को लेकर सऊदी अरब ने उठाया ये कदम! भड़क उठीं इस्लामिक कंट्री

वहीं दूसरी ओर ठेकेदार द्वारा बरात घर में भरान कार्य की रॉयल्टी ना जमा किए जाने पर ठेकेदार पर ₹206744 का जुर्माना डाला गया है जिसमें वसूली की प्रक्रिया जारी है जिसके ऐवज में ठेकेदार की सिक्योरिटी मनी को जब्त करने की प्रक्रिया की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने किसी भी प्रकार की अनियमितता होने को सिरे से नकार दिया उन्होंने कहा सभी जिम्मेदार एजेंसियों से वसूली की जा रही है और अनियमितताओं के आरोपों की जांच नगर पंचायत कार्यालय में आकर की जा सकती है।

 

ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन! पटल पर रखे जाएंगे..

आपको बता दें कि नगर पंचायत लाल कुआं पर वित्तीय अनियमितताओं जैसे कई संगीन आरोप लगाए जाते रहे हैं जिस पर जांच कमेटी द्वारा आरोप निर्धारित किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button