उत्तराखंडराजनीति

हल्द्वानी: धुमधाम से मनाया जाएगा कांशीराम का जन्मदिन, बसपाइयों का होगा जमावड़ा

Haldwani: Kanshi Ram's birthday will be celebrated with pomp, there will be a gathering of BSP

Haldwani: Kanshi Ram’s birthday will be celebrated with pomp, there will be a gathering of BSP

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता, लालकुआं, बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन उत्सव पर बुधवार को हल्द्वानी में प्रदेश भर के बसपाइयों का जमावड़ा होगा. वहीं पार्टी द्वारा कांशीराम के जन्मदिन को बड़े ही धुमधाम से मनाया जाएगा।

यहां आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव गणेश ने बताया कि कल दिन बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का जन्मदिन हल्द्वानी शहर स्थित भोटिया पडाव टैक्सी स्टैण्ड के समाने पूर्व विधायक नारायण पाल के कार्यालय में धुमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पार्टी के प्रमुख नेता जुटेंगे जिसके बाद नेताओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले की समस्त विधानसभाओं से स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक नारायण पाल, प्रदेश प्रभारी नन्द गोपाल गौतम, पूर्व केबीनेट मंत्री गया चरन दिवाकर ,बी.आर.धौनी सहित कई और बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी आगामी निकाय चुनाव तथा 2024 का लोकसभा चुनाव पुरी मजबुती के साथ लड़ेंगी उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड में बसपा तीसरे नम्बर कि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी उन्होंने कहा कि इसी लेकर पार्टी की तैयारियां चल रही है उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी का गांव चलों अभियान भी शुरू होने जा रहा है जिसमें हर बुथ पर कार्यकर्ताओ को जोड़कर पार्टी को और मजबूत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button