उत्तराखंड

हल्द्वानी: चोरगलिया पुलिस, एसओजी और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

Haldwani: Joint action of Chorgaliya Police, SOG and Forest Department

रिपोर्ट -गौरव गुप्ता – हल्द्वानी – हल्द्वानी के चोरगलिया थाना पुलिस, एसओजी और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरगलिया में चेकिंग के दौरान 24 वर्षीय सूरज के पास गुलदार की खाल बरामद हुई है

पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में बताया कि उसने मांस में जहर मिलाकर गुलदार को पहले मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसके दांत बेच दिए और अब गुलदार की खाल बेचने के लिए सूरत जा रहा था, क्योंकि गुजरात के सूरत में गुलदार के खाल की बड़ी डिमांड है, पकड़ा गया तस्कर सूरज चोरगलिया क्षेत्र का ही रहने वाला है, वही अब पुलिस जांच में जुट गई है कि इस तस्कर सूरज ने आखिर गुलदार के दांत किसको बेचे, पूछताछ के बाद उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button