उत्तराखंडस्वास्थ्य

Good News: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जल्द खुलेगी कार्डियो यूनिट

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर कार्डियो यूनिट संचालन की तैयारियां शुरु

Good News: Cardio unit will open soon in Srinagar Medical College

चारधाम यात्रा को देखते हुए कार्डियो यूनिट संचालन की तैयारियां शुरु

मेडिट्रिना ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स कार्डियो यूनिट देहरादून ने किया निरीक्षण

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में कार्डियो यूनिट के संचालन किये जाने हेतु तैयारियां शुरु कर दी गई है। जिसके लिए मेडिट्रिना ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स कार्डियो यूनिट देहरादून की दो सदस्यीय टीम द्वारा बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया। चारधाम यात्रा को देखते हुए प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने टीम भेजकर कार्डियो यूनिट के लिए जगह चिन्हित कर संचालन में तेजी लाने के निर्देश दिये है।

इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट H3 N2 की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी
विदित है कि गढ़वाल क्षेत्र का स्वास्थ्य का मुख्य केन्द्र बिंदु श्रीनगर मेडिकल कॉलेज है। यहां कार्डियो संबंधी रोगियों को इलाज मिले इसके लिए कार्डियो यूनिट जल्द खुलने जा रही है। चारधाम यात्रा के दौरान अत्यधिक मरीज कार्डियो से संबंधी आते है, इसको देखते हुए चारधाम यात्रा पर आने वाले मरीजों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए कार्डियो यूनिट का संचालन होना एक अच्छी पहल है।

ऐसे डॉक्टरों पर नकेल कसने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार
मेडिट्रिना ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स कार्डियो यूनिट देहरादून की दो सदस्यीय टीम में स्टेट हेड भावेश मोंगा एवं डॉ. सोनू कुमार ने काडियो यूनिट संचालन को लेकर बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईसीयू से लेकर ओटी सहित सीटी स्केन आदि स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मरीजों की सुविधा अनुसार बेस चिकित्सालय में कार्डियो यूनिट शुरु की जायेगी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट, डॉ. केएस बुटोला, डॉ. अजेय विक्रम, डॉ. विक्की बक्सी, स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया प्रभारी बीपी सिंह बिष्ट सहित कॉलेज अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

चारधाम यात्रा को देखते हुए एवं स्थानीय लोगों की प्रमुख मांग पर मेडिकल कॉलेज में कार्डियो यूनिट शुरु की जा रही है। जिससे कार्डियो संबंधी रोगियों का तत्काल इलाज मिल सके। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब के साथ ही ट्रामा सेंटर स्थापित किये जाने की तैयारियां भी की जा रही है। ताकि लोगों का सुपर स्पेशलिस्ट सुविधा प्रदान हो सके। – डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button