उत्तराखंडमनोरंजन

पहाड़ी व्यंजनों के संवर्धन के लिए गढ़ भोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Garh Bhoj program was organized for the promotion of hill cuisine

Garh Bhoj program was organized for the promotion of hill cuisine

रिपोर्ट भगवान सिंह: श्रीनगर गढ़वाल आदित्य स्मृति न्यास श्रीनगर में हंस फाउंडेशन की ओर से ‘से ‘सम्मानभी’ कार्यक्रम के तहत गढ़ भोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र की 14 महिला समूह से जुड़ी हुई महिलाओं ने प्रतिभाग कर अपनी पहाड़ी पारंपरिक पकवान कला का प्रदर्शन किया। सबसे स्वादिष्ट गढ़ भोज परोसने वाली महिला समूह कुटुंब एजेंसी मोहल्ला को निर्णायकों द्वारा पहला स्थान दिया गया। जबकि नगीना महिला समूह कोठड दूसरे व वृंदावन महिला समूह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पैन्यूली, गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोढ सतत शिक्षा एवं प्रसार विभाग की डॉ.रीना आर्य पैथवाल,सब इंस्पेक्टर परवीना सिदोला मैदोली ने विजेता टीमों को पुरस्कृत कर प्रतियोगिता संपन्न – करवाएं।

आदित्य स्मृति न्यास में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पैन्यूली ने कहा कि लगातार पाश्चात्य संस्कृति हमारी पहाड़ की संस्कृति पर हावी हो रही है ऐसे में पहाड़ो के पारंपरिक भोजन को बचाने व इसके संवर्धन के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आने समय में गढ़वाल क्षेत्र की महिलाओं को इस आयोजन का हिस्सा बनाया जाएगा।

वही इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में गढ़वाल विश्वविद्यालय से डॉ रीना आर्य पैथवाल ने कहा की यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Exclusive: CM धामी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में लिया हिस्सा

ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी आम घर में रहने वाली ग्रहणी को एक मंच मिलता है जहां पर वह अपनी हुनर का प्रदर्शन कर सकती है, और अपनी अलग पहचान बना रही है।

वही उन्होंने हंस फाउंडेशन के संस्थापक मंगला माता व भोले जी महाराज तथा सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पैन्यूली का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में सभी ने पारंपरिक गढ़ भोजका खूब लुत्फ लिया।

इस अवसर पर  कंडाली का साग, भट का फाणा, भंगजीरे की चटनी, झंगोरे की खीर,मीठा भात, कोदे की रोटी आदि शामिल रहा ।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: RSS में बदलाव, इनको मिली प्रान्त प्रचारक की जिम्मेदारी

इस मौके पर प्रमिला भंडारी, एडवोकेट विजयलक्ष्मी रतूडी, सुधीर जोशी, नगर पालिका सभासद विभोर
बहुगुणा, पंकज, पूजा गौतम अभिनव भंडारी आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मंजू भट्ट, दीपक पालीवाल, राजेश पोस्ती द्वारा  निभाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button