उत्तराखंडराजनीति

Exclusive: CM धामी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में लिया हिस्सा

पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को वायु सेना करेगी विकसित: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Exclusive: CM Dhami took part in this important meeting

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में “देश की उत्तरी सीमाओं में अवस्थापना विकास” के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: कांग्रेस के सभी विधायक निलंबित..
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को वायु सेना द्वारा विकसित किया जायेगा। इससे देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक आसानी से पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन सृजित होने के साथ ही एयर कनेक्टिविटी आसान होगी।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: RSS में बदलाव, इनको मिली प्रान्त प्रचारक की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमांत जनपदों में अवस्थापना विकास जैसे रोड़, रेल, दूरसंचार, वायु सेवा के कार्य तेजी किये जा रहे है। लंबित कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए सीमांत जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रतिमाह बैठक आयोजित कर न्यूनतम समय में कार्यो को निस्तारित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: यहां तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू

मुख्मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार सीमांत जनपदों में लंबित सभी कार्यो को प्राथमिकता पर सम्पादित कर रही है । मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य राज्य है। यहां लगभग प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति प्रत्यक्षध् परोक्ष रूप से सेना से जुडें है। मैं स्वंय सैनिक परिवार से हूं। सेना के प्रति लोगों के दिल में अथाह प्रेम है। सेना के कार्य उत्तराखण्ड राज्य में प्राथमिकता के आधार पर करवाये जायेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button