
Breaking Uttarakhand: Changes in RSS, he got the responsibility of state campaigner
उत्तराखंड RSS में आज बड़ा बदलाव हुआ है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से खाली चल रहे प्रान्त प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक की जिम्मेदारी अब सौंपी गई है। आइए जानते है किसे कौन सी जिम्मेदारी दी गई है।
रमजान को लेकर सऊदी अरब ने उठाया ये कदम! भड़क उठीं इस्लामिक कंट्री
प्रांत प्रचारक के पद पर डॉ शैलेन्द्र (Doctor Shailendra ) तो वहीं चंद्रशेखर क़ो सह प्रांत प्रचारक बनाया गया है। डॉ शैलेन्द्र अभी तक जयपुर प्रान्त के प्रान्त प्रचारक थे। पूर्व में वह देहरादून महानगर के महानगर प्रचारक रहें है। उन्होंने आई आई टी रुड़की से इंजिनियर की पढ़ाई की है । वह मोहन भागवत के निजी सचिव भी रह चुके है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: कांग्रेस के सभी विधायक निलंबित..
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: यहां तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू
गौरतलब है कि पिछले दिनों युद्धवीर यादव को अपने रिश्तेदार को नौकरी विधानसभा में दिलाने का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें प्रान्त प्रचारक के पद से हटाया गया था। तबसे ये पद खाली चल रहे है। जिसे अब भर दिया गया है।