
Update! RTI activist received threats! Local police-administration swung into action
लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता को मिली धमकी के बाद हरकत मे आया स्थानीय पुलिस प्रसाशन” मामले से जुड़े दो नामजद वाहन स्वामियों को पुलिस ने कोतवाली मे किया तलब” दोनों वाहन स्वामियों से कोतवाली में घंटो की पूछताछ।
लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा किये गए फर्जी इंश्योरेंस के मामले मे दो लोगो को पुलिस ने भेजा जेल” जांच में कई और है शामिल” मामले का खुलासा होने के बाद फर्जी इंश्योरेंस करने वाले गौला नदी वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप।
DRM ने किया रेलवे स्टेशन लालकुआं का निरीक्षण! अधिकारियों को निर्देश
लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा हुए खुलासे के बाद फर्जी इंश्योरेंस वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप” इतने बड़े खुलासा करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता को सोशल मीडिया के ग्रुपों के माध्यम से मिल रही है धमकी”आरटीआई कार्यकर्ता ने दी कोतवाली में नामजद वाहन स्वामियों के खिलाफ तहरीर।
पंतनगर: बेरोजगारी के चलते फंदे पर झूल कर युवक ने की आत्महत्या
लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा दी गई तहरीर के बाद संबंधित विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप”तहरीर के बाद आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने परवेज खान एवं रमेश शास्त्री को कोतवाली में किया तलब’ फैसले की जुगत में लगे लालकुआं के राजनीतिक ठेकेदार।
राज्य सरकार को हो रहे करोड़ों रुपए के नुकसान को दबाने में लगे राजनीतिक दल के ठेकेदार”प्रशासन नहीं कर रहा मामले का खुलासा।
ऋषिकेश पुलिस ने 9.17 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
सूबे की धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को उसके ही ईमानदार अधिकारी लगा रहे हैं पलीता'”
आरटीआई में खुलासे के बाद प्रशासन कर रहा है लीपापोती “मामले से जुड़े वाहन स्वामियों को बचाने में लगा स्थानीय प्रशासन।
कल पढ़िए — विशेष खबर पार्ट 2…