उत्तराखंड

दुःखद! देवभूमि: एक और लाल देश के लिए शहीद! शोक की लहर

शिलांग में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह भंडारी ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद

Sad! Devbhoomi: Martyred for another red country! wave of grief

रिपोर्ट भगवान सिंह: उत्तराखंड से बड़ी दु:खद खबर सामने आ रही है, जहां एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया है। शिलांग में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह भंडारी ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं। वहीं इस दुखद खबर से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ रही है।

देहरादून: सुरक्षा का फुल प्रूफ प्लान तैयार! DIG ने संभाला मोर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के फलई गांव निवासी व शिलांग में तैनात रहे 35 असम रायफल में तैनात हवलदार (42) वर्षीय जवान कुलदीप सिंह भंडारी ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।

फलई के ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह राणा ने बताया कि घटना के बारे में शुक्रवार दोपहर बाद सूचना मिली थी। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। वहीं शनिवार देर शाम को शहीद का पार्थिव शव सेना के हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गया है।

बड़ी ख़बर उत्तराखंड : इस तारीख से चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं! इस दिन जारी होगा Result

रविवार को विजयनगर में मंदाकिनी नदी किनारे पैतृक घाट पर शहीद की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। इसके बाद ही देर शाम को सैनिक के परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया गया, जिसके बाद से वहां मातम पसरा हुआ है।

ब्रेकिंग: गैरसैंण में उत्तराखंड सरकार की मंत्रिमण्डल बैठक को लेकर अपडेट

वहीं शहीद अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी, 15 वर्षीय पुत्र आयुष व 18 वर्षीय पुत्री ईशा को छोड़ गए हैं। जबकि पिता हुकुम सिंह भंडारी का करीब डेढ़ पूर्व निधन हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button