
Breaking News: Woman commits suicide along with her two innocent children in Dehradun
देहरादून से दुुुुःखद खबर सामने आ रही है जहां सहसपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से सनसनी फ़ैल गई। कमरे में मां अपने दो 12 और 8 साल के बेटों के साथ मृत मिली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया जहर खाने से तीनों की मौत होना मान रही है।
आज रात्रि 11:30 बजे इंद्रपाल पुत्र राम जसपाल उम्र 36 वर्ष निवासी शीतला पुल जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने थाने पर आकर सूचना दी कि मेरी पत्नी और दो बेटों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है। सूचना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत तत्काल उच्च अधिकारी गणों को सूचित कर मौके पर फोर्स रवाना किया गया।
बड़ी ख़बर: मुख्यमंत्री धामी ने की ये घोषणा
जानकारी के अनुसार, घटना जस्सोवाला गांव में देर रात की है। इंद्रपाल सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करता है। वह रोज की तरह बीते सोमवार को भी काम पर गया था। रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आई, तो उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी और अंदर गया।
उच्चाधिकारी गणों द्वारा मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जहां पर इंद्रपाल उपरोक्त की पत्नी सरोजा पाल व दोनो पुत्र अंश व अर्णव अचेत अवस्था में मिले जिन्हें 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपरोक्त तीनों को मृत घोषित किया गया। आज दिनांक 07-03-2023 को पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है बाद पोस्टमार्टम अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
पत्नी सरोजा (32) बेटा अंश पाल (12) और शिवापाल (7) एक कमरे में बेसुध स्थिति में पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को CHC सहसपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
नाम पता मृतक
1- सरोजा पाल पत्नी इंद्रपाल उम्र 32 वर्ष
2- अंश पुत्र इंद्रपाल उम्र 12 वर्ष
3- अर्णव पुत्र इंद्रपाल उम्र 07 वर्ष
लालकुआं ब्रेकिंग: कूड़ेदान से बरामद हुआ जले पैसों का बंडल! पुलिस ने लिया कब्जे में
पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इंद्रपाल उपरोक्त मूल रूप से ग्राम मिसराइनपुर पोस्ट दुर्गागंज थाना दुर्गागंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी है विगत 10 वर्षो से थाना सहसपुर क्षेत्र में निवास कर रहा है। एवम वर्तमान में सेलाकुई फार्मासिटी स्थित डिफोहिल्स कंपनी में जॉब करता है। आस-पड़ोस व रिश्तेदारों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों पति-पत्नी के बीच आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक कलह रहता था।
DGP के दून SSP को सख्त निर्देश! 7 दिन के भीतर नहीं हुआ खुलासा तो हो कार्रवाई
प्रथम दृष्टया उपरोक्त कारण से ही सरोजापाल उपरोक्त द्वारा यह कृत्य किया जाना प्रकाश में आया है इसके अतिरिक्त भी सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी की जा रही है।
SSP दलीप सिंह कुवंर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटनास्थल पर खाना भी रखा हुआ था। उल्टियां भी की गई थीं। प्रथम दृष्टया मौत जहर खाने से हुई है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर इंद्रपाल से पूछताछ की जा रही है।