हल्द्वानी: रेलवे बाजार में लगी भीषण आग! तीन दुकानें जलकर हुई खाक

Haldwani: A fierce fire broke out in the railway market! Three shops burnt to ashes
रिपोर्टर – गौरव गुप्ता/-हल्द्वानी – हल्द्वानी में आज इलेक्ट्रॉनिक और गद्दे की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई जिसके चलते हैं दुकान में रखा कई सारा सामान जलकर खाक हो गया पूरा मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे बाजार का है जहां पर गद्दे और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिय।
बड़ी ख़बर देहरादून: इन उप निरीक्षकों पर गिरी गाज
मौके पर एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र,कोतवाल हरेंद्र चौधरी एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी समेत फायर और पुलिस के तमाम कर्मचारी मौजूद हैं जो की स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है रश्मि क्राइम जगदीश चंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का है लेकिन पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी दुकानदार ने उन्हें बताया कि दुकान में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया है क्योंकि गद्दे में आग तेजी से पकड़ ली थी जो कि भयंकर रूप ले गई और पूरा माल जलकर खाक हो गया लेकिन किसी तरह की की जनहानि नहीं हुई है दुकान में हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है फिलहाल स्थिति पुलिस और फायर ब्रिगेड के नियंत्रण में है ।