अपराधउत्तराखंड

बडी़ खबर : देहरादून में महिला की बेरहमी से हत्या! फैली सनसनी

Big news: Woman brutally murdered in Dehradun! sensation spread

Big news: Woman brutally murdered in Dehradun! sensation spread

देहरादून: राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेल नगर के भंडारी बाग क्षेत्र इलाके में हत्या से संसनी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है,सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोभाल सीओ सिटी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची है।

ख़बर का असर! कसमंडा लॉज स्टेड के अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही! M. D. D. A ने किया सीज

75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या से देहरादून के भंडारी बाग इलाकें में फैली सनसनी. प्रथम दृष्टया अनुसार लूटपाट के इरादे से हत्या कारित की जानकारी.. अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं.

घटना की सूचना पर SP सिटी सरिता डोभाल सहित मौके पर पहुची पुलिस क्राइम सिन के जांच-पड़ताल में जुटी.जानकारी के अनुसार सहारनपुर चौक के समीप भंडारी बाग रिहायशी क्षेत्र में मृतक कमलेश धवन अपने घर में रहती थी अकेली..

उत्तराखंड सरकार की घोषणा! आप करेंगे यह काम तो सरकार देगी 10 हजार का इनाम

मौका ए वारदात पर लूटपाट कर घर में चारों तरफ बिखरा सामान.. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लूटपाट की वजह के चलते गला रेत कर बताई जा रही है बुजुर्ग महिला की हत्या..देहरादून के कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत भण्डारी बाग इलाकें का है मामला.. मौके पर पुलिस की फॉरसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी..

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड सरकार सख्त! अधिकारियों पर तय होगी जिम्मेदारी

राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेल नगर के भंडारी बाग क्षेत्र इलाके में हत्या से संसनी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है,सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोभाल सीओ सिटी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची है।

प्रदेश में बच्चों के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रही उत्तराखंड सरकार

बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश धवन घर में अकेली रहती थी मृतक के तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। और बेटियां ससुराल में ही रहती हैं। पुलिस के अनुसार घर के अंदर का सामन बिखरा और लूट के चलते भी हत्या की आशंका जाता रही है।

साथ ही अन्य कारणों की भी जांच कर रही है। मौके पर FSL की टीम ओर SOG पुलिस टीम भी पहुच चुकी हैं जो सबुत जुटा रही है और साथ हि पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button