उत्तराखंडविविध

देहरादून: राज्य के इन 604202 बच्चों के लिए इस बजट को मिली मंजूरी! पढ़ेें पूरी खबर..

राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मदरसों में अध्ययनरत कुल 604202 बच्चों के लिए खुशख़बरी

 

Good news: This budget was approved for these 604202 children of the state! Read the full news..

देहरादून: आज 2 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम०पोषण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट की ऑनलाइन बैठक समग्र शिक्षा ननूरखेडा देहरादून में आहूत की गई. जिसमें शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संजय कुमार सचिव भारत सरकार,

ख़बर का असर! कसमंडा लॉज स्टेड के अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही! M. D. D. A ने किया सीज

प्राची पाण्डे संयुक्त सचिव, पी०एम०पोषण, शिक्षा मंत्रालय सुमित गुप्ता, निदेशक, पी०एम०पोषण, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा राज्य का प्रतिनिधित्व रविनाथ रामन, सचिव विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, राज्य परियोजना निदेशक डॉ० मुकुल कुमार सती अपर राज्य परियोजना निदेशक गुलफाम अहमद, वित्त नियंत्रक समग्र शिक्षा तथा पी०के० बिष्ट संयुक्त निदेशक, पी०एम०पोषण द्वारा किया गया।

बड़ी खबर: अब राज्य में नहीं होगा बिजली संकट! CM धामी

बैठक में पी०एम०पोषण के सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा आवर्ती मद में केन्द्रांश मद में कुल रू0 12727.03 लाख, राज्यांश मद में कुल रू0 9359.63 लाख का बजट तथा अनावर्ती मद में केन्द्रांश मद में रू0 348.17 लाख राज्यांश रू0 38.69 लाख के बजट के साथ फ्लैक्सी फंड में कुल रू0 2174.11 लाख कुल रू0 24647.64 लाख के बजट का अनुमोदन प्रदान किया गया। राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मदरसों में अध्ययनरत कुल 604202 बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु बजट का अनुमोदन प्रदान किया गया।

उत्तराखंड सरकार ने लिया निर्णय! सभी मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट..

पी०एम०पोषण के अन्तर्गत बाल वाटिका में नामांकित कुल 46186 बच्चों हेतु बजट में कुल 642.97 लाख की व्यवस्था की गई है। वर्ष 2023-24 के लिऐ 54 नवीन किचन कम स्टोर हेतु 1804 किचनों की मरम्मत तथा 73 विद्यालयों के लिए किचन उपकरणों को बदले जाने के लिए बजट की स्वीकृति प्रदान की गई है।

बड़ी ख़बर: एक Click में पढ़ें धामी कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

भारत सरकार द्वारा पी०एम०पोषण के अन्तर्गत सोशल ऑडिट विशेष भोज, भोजनमाताओं की पाक कला प्रतियोगिता को सराहा गया, जबकि किचन गार्डन एवं स्वास्थ्य परीक्षण जैसी विशेष गतिविधियों पर ध्यान दिये जाने के निर्देश निर्गत किये गये। भारत सरकार द्वारा प्रदेश में पी०एम०पोषण के संचालन एवं क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button