थैंगमोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त! 2 लोगों की मौत! 10 घायल
चार घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर

Vehicle accident on Thangmotor Marg! 2 people died! 10 injured
जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट: मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर एक बारात का वाहन अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खेत मे जा गिरा जिसमे 12 सवार बराती घायल हो गए।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: पुलिस उपाधीक्षकों के बम्पर ट्रांसफ़र! देखें लिस्ट
सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची तथा घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिये जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने दो लोगो को मृत्यु घोषित कर दिया।
ब्रेकिंग डोईवाला: जंगल में बिजली के पोल में आया करंट! चपेट में आई भैंस! मौत
जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि मंगलवार को बारात किमाणा से थैंग गाँव आ रही थी कि अचानक बारात का एक वाहन अनियांत्रित होकर 70 मीटर खेत मे जा गिरा जिसमे सवार 12 लोग घायल हो गए।
Breaking: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शीघ्र होगी पदोन्नतिः डॉ. धनसिंह रावत
घायलों को पुलिस व एसडीआरएफ की मदद से 108 मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया। जिसमें चिकित्सको से दो लोगो को मृत्यु घोषित कर दिया। बाकी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए खबर लिखे जाने तक 6 लोगो को हायर सेंटर रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है।