पुरानी पेंशन बहाली मंच (OPRF), उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार

Expansion of State Executive of Old Pension Restoration Forum (OPRF), Uttarakhand
देहरादून: आज पुरानी पेंशन बहाली मंच (OPRF), उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
आज की बड़ी ख़बर: चुनाव की तिथि घोषित! देखिए..
प्रदेश अध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि ओपीआरएफ, उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए निम्न सदस्यों को उनके नाम के सम्मुख पद पर पदाधिकारी बनाया गया है।
किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी
(1) डॉ० जे० पी० सेमवाल – प्रान्तीय संरक्षक
(2) डॉ० सुन्दर कैन्तुरा – प्रान्तीय संयोजक
(3) डॉ० धीरेन्द्र कैन्तुरा – प्रान्तीय सह संयोजक
(4) डॉ० सतेन्द्र सिंह नेगी – प्रान्तीय सह संयोजक
(5) डॉ० अजय चमोला – प्रान्तीय महासचिव
(6) डॉ० अमित यादव – प्रान्तीय उपाध्यक्ष (सामान्य)
(7) अर्पणा नौटियाल – प्रान्तीय उपाध्यक्ष (महिला)
(8) डॉ० दीपान्कर बिष्ट – प्रान्तीय प्रवक्ता
(9) डॉ० गजेन्द्र सिंह बसेरा – प्रान्तीय कोषाध्यक्ष
आगे डॉ० पसबोला ने बताया कि शीघ्र ही कुछ अन्य सक्रिय सदस्यों को भी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां प्रदान की जाएंगी।