Breaking Doiwala: Electric pole got electrocuted in the forest! Buffalo hit! Death
डोईवाला से आशीष यादव की रिपोर्ट:
डोईवाला में सोंग पुल के पास जंगल में बिजली के पोल में आया करंट।
भैंस आई चपेट में, जलकर हुई मौत।
गुज्जर बजीर अली की आर्थिकी का एक मात्र सहारा थी दुधारू भैंस।
यूपीसीएल के कर्मी मौके पर।
दुरुस्त की लाइन।
एसडीओ डोईवाला एन एस नेगी बोले मुआवजे की रिपोर्ट बनाकर शासन को करेंगे प्रेषित।
सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल भी पहुंचे मौके पर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की यूपीसीएल से की मांग।