
Uttarakhand: Yellow alert for rain and hailstorm issued for next 4 days
देहरादून:- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ पल पल बदलता रहता है वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए पहाड़ी जिलों में बारिश और मैदान में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी लिहाज से रविवार को भी पहाड़ी जिलों में बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ में भी बर्फबारी हुई है।
Big News: हल्द्वानी की सड़कों पर उतरा कर्मचारियों का जनसैलाब
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में अगले 4 दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि 27 और 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पहाड़ी जिलों और कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई है ।
मसूरी: MDDA की काली करतूतों का पर्दाफाश
1 और 2 मार्च को प्रदेश में पहाड़ी जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश तथा मैदानी जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।