सूबे की PSD सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावों पर पलीता लगाते अधिकारी व कर्मचारी

Officers and employees sabotage the claims of zero tolerance of the state’s PSD government
Report/- गौरव गुप्ता :सूबे की PSD सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावों पर पलीता लगाते वन विभाग और वन विकास निगम डिपो के अधिकारी व कर्मचारी।
उत्तराखंड: यहां हनीमून से पहले दुल्हा पहुंचा जेल
लालकुआं में वन विकास निगम डिपो अधिकारियो और वन विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर खेला बड़ा खेला”
लालकुआं में वन विकास निगम डिपो अधिकारियो और वन विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर भेजी अवैध लकड़ी “सरकारी कागजों में भेजी अवैध लकड़ी।
लालकुआं से किच्छा स्थानीय कम्पनी में भेजी अवैध लकड़ी”वन विभाग के चेकपोस्टों से होकर निकाला अवैध लकड़ी से लदा वाहन” चेकपोस्ट पर चैकिंग दौरान पकड़ा भी गया था वाहन।
ऐसे डॉक्टरों पर नकेल कसने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार
लालकुआं में खेला जा रहा है बड़ा मोटा खेल”सरकारी कागजों को इस्तेमाल कर भेजी जा रही है ठेकेदारों से मिलकर अवैध लकड़ी”अधिकारी सरकार को लगा रहे हैं लाखों रुपए का चुना”
खबर शेष—कौन कौन है शामिल–पढ़ें पार्ट 2—