उत्तराखंडहल्ला बोल

अग्निकांड: आरोपियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा: भीम आर्मी

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान, अवैध पटाखा फैक्ट्री में मारे गए बच्चों के परिवारों को न मिला इंसाफ तो पूरे जनपद को किया जाएगा बंद

Fire incident: The accused got the harshest punishment

रुड़की में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद अग्निकांड में 2 बच्चों समेत चार लोगों की मौत के मामले में अब भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, दरअसल भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल शुक्रवार की शाम को अग्निकांड में मारे गए बच्चों के परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि अवैध पटाखा फैक्ट्री मामले में अभी तक भी पटाखा फैक्ट्री के मालिक की गिरफ्तारी नहीं हुई है, उन्होंने कहा कि मामला अल्पसंख्यकों से जुड़ा होने के चलते सरकार इस मामले में कार्यवाई नहीं कर रही है, उन्होंने कहा कि इस मामले में मुस्लिम समाज के किसी व्यक्ति की संलिप्तता होती तो सरकार अब तक उनके घरों पर बुलडोजर चला चुकी होती, उन्होंने कहा कि भीम आर्मी द्वारा दलित और अल्पसंख्यकों के इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।

बताते चलें, बीते सोमवार को रुड़की के कानून गोयान मोहल्ला स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में बंदा रोड और माहीग्रान निवासी अरमान और अदनान नामक दो नाबालिग बच्चों समेत चार लोग मारे गए थे, मरने वालों में 2 लोग बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूताना के निवासी थे, शुक्रवार की शाम भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल रुड़की के बंदा रोड माहीग्रान मोहल्ले मैं पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे.

ब्रेकिंग उत्तराखंड! धारा 144 लागू! अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन की टीमें

इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं दे रहा है, पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो भीम आर्मी इंसाफ दिलाएगी, इसके लिए चाहे पूरे जनपद को बंद ही क्यों ना करना पड़े, उन्होंने कहा कि शासन ने अभी तक ना तो मामले का संज्ञान लिया है और ना ही पीड़ित परिवार की सुध ली है, पीड़ित परिवार को अभी तक मुआवजा नहीं दिलाया गया है.

डोईवाला! हादसा: आग में झुलसने से वृद्ध महिला की मौत

वहीं घटना को 4 दिन बीत चुके हैं, बावजूद इसके अवैध पटाखा फैक्ट्री मालिक की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार अल्पसंख्यक समाज से है, इसलिए ही सरकार इस तरह का रवैया दिखा रही है, उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भीम आर्मी दलित और अल्पसंख्यक समाज के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।

ऐसे डॉक्टरों पर नकेल कसने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार

वही मृतक अरमान के पिता रफीक अहमद का कहना है कि उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिला है, उन्होंने कहा कि आरोपियों को प्रशासन की तरफ से ढील दी जा रही है, उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं की उनको घोषणा की हुई रकम दी गई है, उन्होंने कहा कि उनको कोई रकम किसी ने नहीं दी है, उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

उत्तराखंड: यहां हनीमून से पहले दुल्हा पहुंचा जेल

वही मृतक अदनान के पिता सगीर अहमद का कहना है कि उन्हें सिर्फ आश्वासन दीया जा रहा है इसके अलावा और कुछ नहीं, उन्होंने कहा कि उनकी तीन बेटियां है और खुद भी बीमार रहते हैं प्रशासन को इस बारे में खुद ही सोचना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button