उत्तराखंड

ड्यूटी कर वापस लौटते समय हृदय गति रुकने से श्रमिक का निधन, शोक की लहर

Worker dies due to cardiac arrest while returning from duty, wave of mourning

लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत ठेकेदार श्रमिक का ड्यूटी कर वापस लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में हृदय गति रुकने से निधन हो गया, श्रमिक के निधन से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

बिग ब्रेकिंग: दिल्ली-उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के लॉजिस्टिक विभाग में ठेकेदार मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अधीन कार्य करने वाले 42 वर्षीय आलम खान कल रात बी-पाली की ड्यूटी कर रात्रि 9:50 बजे घर को वापस लौट रहा था कि सेंचुरी मिल के भीतर सड़क पर चलते हुए अचानक मूर्छित हो गया। जिसे साथी कर्मचारी एवं मिल के सुरक्षा गार्ड उठाकर पहले मिल की डिस्पेंसरी में ले गए जहां से उसे हल्द्वानी स्थित निजी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया, हल्द्वानी के अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आलम खान का आज पोस्टमार्टम किया गया।

लालकुआं: सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत ठेकेदार श्रमिक की हुई मौत

विदित रहे कि 42 वर्षीय आलम खान की दो बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी 4 एवं छोटी बेटी 2 साल की है। मासूम बेटियों के पिता की असमय मौत पर जहां परिवार में कोहराम मचा है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

‘गौरा शक्ति’ DGP ने महिला पुलिस कर्मियों को बांंटे प्रमाण पत्र

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के महाप्रबंधक एसके बाजपेई का कहना है कि आलम खान गत रात्रि ड्यूटी से वापस लौट रहे थे रास्ते में हृदयाघात होने पर उन्हें हल्द्वानी स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है, मिल प्रबंधन द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया गया है, 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button