
Outsourcing employees staged a sit-in at the municipal office, demanding
रिपोर्ट गौरव गुप्ता : आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के बैनर तले नगला पंतनगर नगरपालिका के आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों ने नगरपालिका के दफ्तर पर 6 माह से रुके वेतन के संबंध में धरना दिया । कर्म चारियों की मांग थी कि कर्म चारियों को 6 माह से रुका वेतन अति शीघ्र दिया जाए.
बिग ब्रेकिंग: इस दिन होगी धामी कैबिनेट की बैठक
इस मौके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी नगला पंतनगर नगरपालिका से फोन पर और उपजिलाधिकारी किच्छा से फोन पर बात की और उन लोगों ने कर्म चारी और संगठन के पदाधिकारियों से तीन दिन के अंदर वेतन देने का आश्वासन दिया।
उत्तरकाशी: हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत, तीन घायल
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र वाल्मीकि, संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेश वाल्मीकि ,संगठन के उपाध्यक्ष सुनील वाल्मीकि,धर्मेंद्र तोमर , गुड्डू एवम नगर पालिका के पचास साठ कर्मचारी उपस्थित थे