उत्तराखंड

लालकुआं: विवाहिता महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहारपढ़ें क्या है मामला?

Lalkuan: A married woman pleaded for justice by giving a complaint in Kotwali, read what is the matter?

लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: अपने देवर के बच्चे के नामकरण समारोह के दौरान अपने पति को एक समलैंगिक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने और सास ससुर द्वारा दहेज उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

बिग ब्रेकिंग: दिल्ली-उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

कोतवाली में दी गई तहरीर में हल्दूचौड़ के एक गांव निवासी एक महिला ने बताया कि उसका विवाह 29 जनवरी 2019को हल्दूचौड़ निवासी एक युवक के साथ हुआ था।
तब से उसकी सास व ससुर उसे दहेज के लिए ताना मारते रहते हैं। उसके पति की की भी उसमें कोई रुचि नहीं है, उसने सास ससुर से पति की शिकायत की तो उन्हों उसे डरा धमका कर चुप कर दिया।

बिग ब्रेकिंग: इस दिन होगी धामी कैबिनेट की बैठक

अब उसके लिए घर के उपर ही एक कमरा बना कर उसे परिवार से अलग कर दिया गया है। उसका कहना है कि उसे संदेह था कि उसके पति का अपने नैनीताल निवासी एक दोस्त के साथ समलैंगिक संबंध होने की वजह से उनका दांपत्य जीवन प्रभावित हो रहा है।
ससुराल पक्ष के लोगों को जब भी वह अपने परेशानी बताती है तो उसे पुलिस में अच्छे संबंधों की धमकी दी जाती है।

कुछ समय पहले उसके देवर के बच्चे का नामकरण समारोह हल्दूचौड़ के एक बैक्विट हाॅल में रखा गया था, यहां उसने अपने पति को उसके मित्र के साथ आपत्तिजनक में पकड़ लिया।

इसके बाद उसका संदेह सच साबित हो गया। महिला का कहना है कि उसकी मानसिक स्थित तनाव की वजह से लगातार बिगड़ रही है, कई बार वह आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगी है। उसने पुलिस से मदद, न्याय व सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button