अपराधउत्तराखंड

पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी कर दो कच्ची शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

Police arrested two raw liquor smugglers by raiding separately

रिपोर्टर गौरव गुप्ता लालकुआं: कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग छापेमारी कर दो कच्ची शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है।

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में महसूस हुए भूंकप के झटके! जानें तीव्रता
बताते चलें कि नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे हैं अवैध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत लाल कुआं कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करों खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के इमली घाट गोला नदी किनारे शक्तिफार्म से अवैध कच्ची शराब ला रहे हैं।

चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

शराब तस्कर संतोष पुत्र राम जी निवासी तिलियापुर शक्तिफार्म को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 70 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है इसके अलावा पुलिस ने बौड़खत्ता के जंगल में छापेमारी करते हुए शराब तस्कर राजू सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी तीलियापुर शक्ति फार्म को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं पुलिस टीम में मुख्य रूप से कॉन्स्टेबल तरुण मेहता ,आनंदपुरी ,दयाल नाथ, राजेश कुमार, गोविंद सिंह, सुरेश प्रसाद शामिल रहे ।

उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू! आग से बचाव के लिए वन निगम तैयार
इधर लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है जो आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में अवैध नशा और उसका कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button