ONGC भवन, देहरादून में भूकंप..फंसे लोगों को निकाला सुरक्षित बाहर

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: भवन, देहरादून में भूकंप व आग लगने की घटना की मॉक ड्रिल- SDRF, फायर सर्विस, उत्तराखंड पुलिस व ONGC फायर सर्विस ने किया प्रतिभाग।*
आज दिनाँक 12 अक्टूबर को ONGC के उच्चाधिकारियों के पर्यवेक्षण में ONGC देहरादून में मॉक ड्रिल के माध्यम से एक आठ मंजिला इमारत में आग लगने या भूकंप आने पर SDRF, फायर सर्विस उत्तराखंड व ONGC फायर सर्विस द्वारा बचाव कार्य किये जाने का अभ्यास किया गया।
आग लगने की स्थिति में फायर सर्विस द्वारा फायर टेंडर द्वारा भवन में लगी आग को बुझाने का प्रदर्शन किया व भूकम्प की स्थिति में SDRF द्वारा वहाँ फंसे लोगों को रोप रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला।
साथ ही ONGC परिसर में उपस्थित सभी लोगो को आपदा के प्रति जगरूक भी किया गया। मॉक ड्रिल एवं वर्तमान समय में राहत कार्यो में उपयोग हो रहे उपकरणों के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों में एक सुरक्षा की भावना भी उत्पन्न हुई है।
SDRF से SI रविन्द्र रावत, का0 सुशील कुमार, का0 संजय राणा, का0 दीपक पंत, का0 दिगपाल सिंह, का0 नवीन प्रसाद, का0 यशवंत परिहार, पेरामेडिक्स अनुज व टेकनीशियन विनयमोहन द्वारा प्रतिभाग किया गया।