उत्तराखंड

हल्द्वानी: अब आप बैंक नहीं बैंक पहुंचेगा आपके घर शुरू हुई बैंक की यह मुहिम

Haldwani: Now you will not reach the bank, the bank will reach your home, this campaign of the bank started

रिपोर्ट -गौरव गुप्ता – हल्द्वानी – अब तक आपको बैंक में कई घंटों इंतजार करना पड़ता था और लाइनों में खड़ा होना पड़ता था लेकिन अब नैनीताल बैंक ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है जिसे देख आप भी खुश हो उठेंगे नैनीताल बैंक ने अब आपके घर तक पैसा पहुंचाने का जिम्मा लिया है । गाड़ी के माध्यम से आपके घर पर कैश निकालने और जमा करने की सुविधा उपलब्ध है आप जितना चाहे उतना कुछ से कैश निकाल सकते हैं। इस सुविधा से आपको घंटो बैंक में इंतजार नहीं करना पड़ेगा और आपका समय भी बचेग।

किच्छा:- एक सप्ताह से गायब दो नाबालिग बेटियों की बरामदगी के लिए लगाई गुहार

नैनीताल बैंक हलद्वानी में अपनी ‘बैंकिंग ऑन व्हीलस’ वाहन की शुरुआत किया है हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने बैंकिंग गाड़ी की हरी झंडी देकर शुभारंभ किया है बैंकिंग ऑन व्हील्स’ पहल बैंक रहित स्थानों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पायलट परियोजना का एक हिस्सा है। इसका मुख्य उदेश्य ग्राहकों को बैंकिग की आधारभूत सुविधाएं जैसे बचत खाता, चालू खाता व ऋण संबंधित सुविधाएं पहुंचना है। बैंक ने चरण में हलद्वानी के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचेगा जहां लोगों को यह सुविधा का लाभ मिलेगा नैनीताल बैंक के महाप्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैंक का मुख्य उद्देश्य है कि दूरस्थ क्षेत्रों तक लोगों को बैंकिंग सेवा से जोड़ा जाए।

बड़ी ख़बर: केंद्र ने “वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम” (वीवीपी) को दी मंजूरी

उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि क्षेत्र के लोगों तक नहीं पहुंच पाते हैं जिससे उनको बैंकों का लाभ नहीं मिलता है ऐसे में इस योजना के तहत उनके घर तक बैंक और उसके कर्मचारी पहुंचेंगे जहां उनको इस योजना का लाभ मिलेगा जहां पैसा जमा निकालने के साथ-साथ सरकार की ऋण योजनाओं के साथ साथ उनको ऋण देने और देने की भी व्यवस्था की जाएगी।

Big Breaking: धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न! इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

हल्द्वानी में डॉक्टर योगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत नैनीताल बैंक ने इस योजना की शुरुआत किया है जो क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा ग्रामीणों को अपने पैसा जमा करने निकालने के लिए बैंक को तक नहीं आना पड़ेगा घर तक बैंक पहुंचने से उनको समय की बचत होगी तो वही उनके पैसों की भी सुरक्षा की गारंटी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button