उत्तराखंडशिक्षा

हल्द्वानी: MBPG कॉलेज में छात्रों का धरना प्रदर्शन

शिक्षामंत्री हर बार कोरे आश्वासन देकर चले जाते हैं, घोषणाएं हैं कि कभी पूरी नहीं होतीं

Haldwani: Demonstration of students in MBPG College

रिपोर्ट – गौरव गुप्ता – हल्द्वानी – एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों का एक दल बीए-बीएससी की एनइपी की पुस्तकें शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठ गया। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षामंत्री हर बार कोरे आश्वासन देकर चले जाते हैं और उनकी घोषणाएं हैं कि कभी पूरी नहीं होतीं।

बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के Transfer

कई बार इस बात को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है मगर न तो शिक्षा मंत्री के कान में जूं रेंगती है और न ही महाविद्यालय प्रशासन ही इस बात का संज्ञान ले रहा है। परिसर धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय के शौचालय बदहाल पड़े हैं पर कोई सुधलेवा नहीं।

उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कल! इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

कॉलेज परिसर में सफाई कर्मचारी नहीं हैं, पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं वहीं कॉलेज के चारों ओर गंदगी पसरी है पर कोई सुधलेवा नहीं…छात्रों ने दो टूक कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं सुनी गईं तो वे अनिश्चित कालीन धरना देने पर बाध्य होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button