Tragic: Child dies under suspicious circumstances in Lalkuan
हल्द्वानी से मुुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआं में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जवाहर नगर निवासी अरुण प्रकाश ने बताया कि उनके पोते प्रथम कुमार (13) की दो दिन पहले ताबीयत बिगड़ी थी। स्थानीय स्तर पर ही डॉक्टर से इलाज कराया था, लेकिन आज सोमवार की सुबह बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे।
उत्तराखंड में खुली 6 नए थाने 20 नई चौकियां! CM ने किया उद्घाटन
परिजनों के मुताबिक, जांच के बाद प्रथम को कोल्ड डायरिया होने की पुष्टि हुई थी। कुछ घंटे के इलाज के बाद प्रथम की सांसें थम गईं।
Big News: उत्तरकाशी में नकल रोधी कानून के तहत पहली FIR दर्ज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन परिजनों ने एसडीएम से मुलाकात कर पोस्टमार्टम न कराने की अपील की। इस पर एसडीएम के निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।