उत्तराखंड

Big Breaking: सार्वजनिक हुए पेपर लीक में शामिल उम्मीदवारों के नाम! देखें List

Big Breaking: Names of candidates involved in paper leak made public! View List

देहरादून: उत्तराखंड से एक ओर बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) व संयुक्त कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा पेपर लीक में शामिल 56 उम्मीदवारों के नाम अब सार्वजनिक कर दिए है। आयोग ने इसकी जानकारी दी है।

Breaking: देहरादून! यहां धारा 144 लागू! आज प्रदेश बंद

पेपर लीक में शामिल 56 उम्मीदवारों के नाम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर देखें जा सकते है।

Big News: DGP इस्तीफ़ा दो! Pushkar Dhami इस्तीफ़ा दो: संदीप चमोली

दरअसल, युवाओं की एक मांग यह भी थी कि सरकार और आयोग को धांधली करने वालों के नाम सार्वजनिक करने चाहिए। ऐसे में अब आयोग ने राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) व संयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा धांधली से जुड़े नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। इससे कहीं ना कहीं, एक मांग तो युवाओं की पूरी हो गई हैं। वहीं, आपको बता दें कि ये लिस्ट पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर: पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी! देखें पूरी लिस्ट

प्रदेश भर में युवाओं का प्रदर्शन इसलिए जारी था क्योंकि उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही थीं। राज्य में निरंतर रूप से लीक हो रहे पेपरों के मामलों ने युवाओं के हौसलों को परास्त कर दिया है। इसी क्रम में लगातार सभी जनपदों में विरोध प्रदर्शन हो रहा था। युवाओं और पुलिस के बीच भारी झड़प भी देखी गई। सरकार ने अपनी ओर प्रतिक्रिया दी। अब युवाओं की एक मांग पर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button