Uttarakhand: Demonstration against recruitment rigging! police lathi charge
आंदोलित बेरोजगारों का मुख्य सड़क पर धरना, जाम से जनता हलकान, तनाव गहराया
आंदोलित युवाओं और जनता के बीच नोक झोंक.भारी पुलिस बल मौजूद, पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूले
बुधवार की देर रात पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकरियों को गांधी पार्क से हटा दिया था
बेरोजगार संघ की भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग जारी
देहरादून। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की माँग को लेकर बेरोजगार युवाओं का आंदोलन गम्भीर रुख अख्तियार करता जा रहा है। देहरादून की मुख्य सड़क में ट्रैफिक जाम है। सड़क पर बैठे हजारों बेरोजगारों की जोरदार नारेबाजी के बीच माहौल में तनाव पसरा हुआ है।
Big News: अगर आप भी करते हैं बसों में सफर! तो ये खबर आपके लिए
देहरादून की राजपुर रोड आज बेरोजगार युवाओं ने घेरी हुई थी मुद्दा बिलकुल सही हैं बेरोजगारों क़ो रोजगार चाहिए लेकिन पेपर लीक जैसे मामलों ने युवाओं के सब्र का बांध तोड़ दिया हैं कल देहरादून के गाँधी पार्क में शांति पूर्ण धरना युवाओं ने दिया लेकिन देर रात देहरादून पुलिस की कार्यवाई और उनके द्वारा किए गए बल प्रयोग ने युवाओं क़ो आक्रोषित कर दिया और बड़ी संख्या में युवाओं ने देहरादून की VIP सड़क क़ो घेर दिया।
हालांकि अगर पुलिस क़ो देर रात कार्यवाई करनी थी तो फिर सुबह क़ानून व्यवस्था ठीक रहें इसकी व्यवस्था क्यों नहीं की गई लेकिन सुबह से ही देहरादून की सड़को पर अराजकता दिखाई दी युवाओं ज्यादातर युवा शांति के साथ आंदोलन करते दिखाई दिए लेकिन कई ऐसे थे जिन्होंने जनता क़ो परेशान किया लोगों की गाड़िया नहीं जाने दी गई पूरे दिन भर देहरादून के लोग परेशान रहें लेकिन पुलिस 3 बजे के बाद सक्रिय हुई।
युवाओं क़ो समझाने का काम भी होता दिखाई नहीं दिया वही पुलिस के आला अधिकारी आएं भी तो उनके साथ भी कुछ युवा अभद्रता करते दिखाई दिए।
देहरादून में गुरुवार को गांधी पार्क के सामने विरोध करने युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते यहां जाम लगाया गया है। घंटाघर से राजपुर रोड की तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। उन्होंने मांग उठाई कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
गौरतलब है कि बुधवार की देर रात गांधी पार्क में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस बल की ज्यादती के बाद गुरुवार को सैकड़ों बेरोजगारों का गुस्सा फूट पड़ा। और वे राजपुर रोड पर धरना देकर बैठ गए। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बुधवार की देर रात पुलिस बल ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार व अन्य आंदोलनकारियों कोई को लाठी से मारा भी।
Big News: इस विभाग में 121 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
राजपुर रोड के यूनिवर्सल पेट्रोल पंप से लेकर कांग्रेस भवन तक दोनों ओर की सड़क पर आंदोलित बेरोजगारों बैठे हैं। और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लगातार भाषणबाजी जारी है। वक्ताओं ने लोक सेवा आयोग को मुख्य तौर पर निशाने पर लिया हुआ है।
उपभोक्ताओं को महंगाई का एक ओर झटका! पनीर, दूध समेत कई प्रोडक्ट के दामों में इजाफा
गुरुवार की सुबह बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने मुख्य राजपुर रोड को जाम कर दिया। गांधी पार्क के सामने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे युवा लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
उपभोक्ताओं को महंगाई का एक ओर झटका! पनीर, दूध समेत कई प्रोडक्ट के दामों में इजाफा
प्रदर्शन की वजह से दोनों ओर से आने वाला ट्रैफिक दूसरे रास्ते की तरफ मोड़ा गया। कई राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान जनता व आंदोलित युवाओं के बीच नोक झोंक के वीडियो भी वॉयरल हुए।
मौके पर पुलिस बल मौजूद है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक सड़क पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी बेरोजगारों को नहीं उठाया गया। जबरदस्त जाम की स्थिति बनी हुई है। बच्चों को स्कूल लेने गए अभिभावकों को भी दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार की देर रात पुलिस ने आंदोलित युवाओं को बलपूर्वक गांधी पार्क के सामने से उठाकर एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड छोड़ दिया था। इस दौरान पुलिस व युवाओं के बीच काफी गर्मा गर्मी व धक्का मुक्की भी हुई।
राहगीरों से नोक झोंक
गुरुवार की दोपहर तक मुख्य राजपुर रोड व आस पास के इलाके में ट्रैफिक जाम के साथ तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस- प्रशासन के अधिकारी युवाओं को सड़क से उठाने की रणनीति बना रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी हैं।