Breaking News: SIT ने पटवारी पेपर लीक केस में दबोचा एक और आरोपी
जेल भेजे गए सभी आरोपियों पर लगाई गैंगस्टर

Breaking News: SIT Patwari caught in paper leak case another accused
हरिद्वार: पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक से में एसआईटी हरिद्वार ने आज सोनू कुमार उर्फ खडकू पुत्र इलमचन्द निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी, सहारनपुर को छुटमलपुर बस अड्डा सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी संकलन कियाए जिसमे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी शामिल हैं।
उत्तराखंड: पांच उप निरीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभियार्थिओ की निगरानी की थी और इस काम के उसे 10000 रूपये भी दिए थे।
बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 20 दरोगा एक साथ निलंबित
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि प्रकरण में पूरी तह तक जायेंगे। कोई भी हो कानून से बचेगा नही। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को हेड करने के साथ लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।