IND vs SL: ब्रेकिंग: भारत को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत
टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान

IND vs SL: Breaking: India’s biggest win in ODI history
IND vs SL: टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया है। उसने तीसरे वनडे में (IND vs SL) श्रीलंका को 317 रन से हराया । वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है ।
देहरादून: उपनिरीक्षको के हुए ट्रांसफर! आदेश जारी
मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली । जवाब में श्रीलंका टीम 22 ओवर में 73 रन पर सिमट गई । भंडारा ने चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं की । तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट झटके । इसी के साथ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया ।
उत्तराखंड: पांच उप निरीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित
भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उन्होंने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 257 रन से जीत का था, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी।