उत्तराखंड

IG गढ़वाल रेंज द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में 1 दिवसीय कार्यशाला सम्बोधित

Addressed 1 day workshop by IG Garhwal Range at Police Line Dehradun

Addressed 1 day workshop by IG Garhwal Range at Police Line Dehradun

आई0जी0 गढ़वाल रेंज द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित ऑनलाईन/बैंक फ्राड सम्बन्धी मामलों में विवेचनाओं के निस्तारण/रोकथाम एवं बचाव से सम्बन्धित 1 दिवसीय कार्यशाला को किया गया सम्बोधित ।

उत्तराखंड: मौसम पूर्वानुमान! इन जिलों में बारिश, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
▪️आज दिनांक *09.01.2023* को *एक्सिस बैंक फ्राड कन्ट्रोल यूनिट देहरादून* द्वारा आयोजित *ऑनलाइन/बैंक फ्राड* से सम्बन्धित मामलों में *विवेचना एवं इससे रोकथाम सम्बन्धी* 01 दिवसीय कार्यशाला में *आई0जी0 गढ़वाल रेंज श्री करन सिंह नगन्याल  द्वारा कार्यशाला में गढ़वाल रेंज के जनपदों से उपस्थित 50 पुलिस अधिकारियों/विवेचको को सम्बोधित किया गया।

Breaking: पुलिस विभाग में हुए तबादले
▪️वर्तमान में साईबर/इन्टरनेट के माध्यम से *वृहद रूप से हो रहे ऑनलाईन/बैंक फ्राड* तथा उसके *रोकथाम* के अलावा *जन जागरूकता* बढ़ाने के साथ उक्त सम्बन्ध में *पुलिस द्वारा की जा रही विवेचनाओं/कार्यवाही में गुणवत्ता एवं सुधार के सम्बन्ध में गहन जानकारी प्रदान की गयी। ताकि ऑनलाईन होने वाले फ्राड से बचा जा सके ।

आईजी गढ़वाल द्वारा जनपद हरिद्वार के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ आयोजित की गई अभियान समीक्षा गोष्ठी
▪️उक्त कार्यशाला में उपस्थित जी0पी0 नैनवाल सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक*, सचिन मोहन, अपर उप निदेशक एक्सिस बैंक फ्राड कन्ट्रोल यूनिट देहरादून* द्वारा पुलिस अधिकारियों को *ऑनलाइन/बैंक फ्राड* सम्बन्धी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button