पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का एक और ऐतिहासिक कदम
मसूरी के विकास के लिए किया नवनिर्मित पार्किंग का लोकार्पण

रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी में सबसे बड़ी समस्या कार पार्किंग को लेकर होती है और पर्यटन सीजन में पर्यटकों को सड़क के किनारे अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है इसी को लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा लन्ढौर क्षेत्र में कार पार्किंग का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण आज पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा किया गया।
राशन कार्ड धारकों पर सरकार का बड़ा अपडेट! 2.4 करोड़ कार्ड रद्द
बताते चलें कि मसूरी के सबसे पुराने लंढोर बाजार क्षेत्र में पार्किंग ना होने के कारण यहां के व्यवसाय पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था यहां पर आने वाले ग्राहकों को कार पार्किंग की सुविधा ना मिलने के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए नगर पालिका द्वारा यहां पर 50 चौपहिया वाहनों और 500 दुपहिया वाहनों की पार्किंग का निर्माण किया गया है साथ ही लंढोर बाजार को हेरिटेज बनाने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया है शीघ्र ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड: भारी बारिश का अलर्ट! इस जिले में छुट्टी घोषित
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि लंढोर कार पार्किंग उनकी महत्वकांक्षी परियोजनाओं में से एक है और आज इसे क्षेत्रवासियों को समर्पित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद मसूरी क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्प है और कई और महत्वपूर्ण कार पार्किंग का निर्माण किया जाना है जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष उपेंद्र पंवार ने बताया कि पार्किंग के निर्माण से यहां के व्यापार में बढ़ोतरी होगी और मसूरी के सबसे पुराने बाजार जहां पर व्यापारियों का रोजगार कम हो गया था इसमें बढ़ोतरी होगी और व्यापारियों का कारोबार बढ़ेगा उन्होंने कहा कि इस पार्किंग को व्यवस्थित करके संचालित करना होगा जिसके लिए पालिका अध्यक्ष से भी अनुरोध किया गया है।