नरेंद्र नगर: मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल ने किया मेले का समापन

Narendra Nagar: The completion of the fair by the lotus tax of the municipality Amarjeet Kaur
नरेंद्र नगर में 46 वाँ सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला 2022 का समापन कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार मेला सचिव एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी खेल समिति अध्यक्ष साकेत बिजलवाण अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अमरजीत कौर के कर कमलों द्वारा मेले का समापन किया गया।
मेले में सभी विद्यालयों द्वारा झांकी, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,खेलकूद के सभी प्रतिभागियों को मेला समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल ने कहा कि सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले को नरेंद्र नगर की जनता से अपील की मेले को अधिक से अधिक भव्य बनाने में अगली बार नरेंद्र नगर के तमाम व्यापारियों व वरिष्ठ नागरिकों व समस्त विभाग को कहा गया कि आप लोगों का साथ रहेगा तो सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी मेला काफी ऊंचाई तक पहुंचेगा मेले में काफी बड़ी बड़ी हस्तियों द्वारा भी प्रतिभाग किया।
जिसमें गढ़ गायक उत्तराखण्ड नरेंद्र सिंह नेगी , जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर खेलकूद में भी दिल्ली, हरियाणा ,अल्मोड़ा, बागेश्वर,मेरठ, टिहरी, उत्तरकाशी, रुड़की ,द्वारा प्रतिभागियों ने भी अपनी रुचि दिखाई मेले में कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल,हॉफ मैराथन दौड़ बैडमिंटन महिला चेयर रेस महिला पुरुष ओपन रस्साकशी महिला फैशन शो महिलाओं द्वारा पहाड़ी व्यंजन पकवान का भी कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिसमें सभी गेमों में नगद धनराशि दी गई सभी गेमों में अलग-अलग धन राशि रखी गई थी बाहर से आए सभी टीमों व प्रतिभागियों ने भी नरेंद्र नगर की जनता के लिए काफी उत्साह देखने को मिला मेले में विभिन्न विभागों व महिला सहायता समूह द्वारा भी स्टाल लगाई गई थी।
मेला समिति द्वारा उन्हें भी पुरस्कृत किया गया नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा भी लगातार मेले के 8 दिनों तक पूरे शहर को दिन रात एक कर के प्लास्टिक मुक्त रखा गया मेला समापन कार्यक्रम में नगरपालिका के समस्त सभासद समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापक मेला समिति के सभी मेंबर उपस्थित रहे।